कटिहार: बिहार केकटिहार में हत्या के बाद इलाके में तनाव है. दरअसल, अपराधियों ने जिले के फलका प्रखंड प्रमुख पति समेत दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से प्रमुख पति कंचन मंडल की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है और वारदात से संबंधित कुछ क्लू हाथ लगने की बात कही है.
दुकान पर बैठा था प्रमुख पति:बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई, जब कंचन मंडल अपने अमरपुर स्थित गिट्टी बालू की दुकान पर बैठा हुआ था. उसी दौरान तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
फायरिंग में एक की मौत, दूसरा जख्मी: इस गोलीबारी में मौका-ए- वारदात पर प्रमुख पति की मौत हो गई, जबकि उसके सहयोगी मिट्ठु गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल:उधर, इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा है. आक्रोशित लोगों ने फलका-कुर्सेला स्टेट हाइवे-77 को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी की. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.