कटिहारःबिहार के कटिहार में फायरिंग का मामला सामने आया है. अपराधियों ने पीडीएस डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया है. सीने और पेट में गोली लगने से डीलर की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुजिबना इलाके की है. जख्मी की पहचान रामप्रसाद रॉय के रूप में हुई है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःकटिहार में अपराधियों ने 2 युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
कटिहार में पीडीएस डीलर पर फायरिंग :घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डीलर रामप्रसाद रॉय चाय दुकान में चाय पीने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और दनादन गोली चलाने लगे. इस गोलीबारी में डीलर के सीने और पेट में गोली लगी है. गोलीबारी के दौरान दुकान पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों के भागने के बाद आनन-फानन में डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया.