कटिहार से दवा कारोबारी बरामद बिहार:बिहार के कटिहारसे अररिया के अगवा दवा कारोबारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वह नगर थाना क्षेत्र के मन्नत होटल में रह रहा था. अररिया पुलिस को दवा कारोबारी की बरामदगी की सूचना दे गई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि दवा कारोबारी आखिर कटिहार कैसे पहुंचा. इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है. बता दें कि टाउन एरिया से बदमाशों ने एक दवा कारोबारी का अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई.
ये भी पढ़ें:Katihar Crime: अपहृत व्यवसायी सकुशल बरामद, दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार से दवा कारोबारी बरामद:दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने शहर के एक होटल से अररिया से अपहृत दवा कारोबारी को सकुशल बरामद किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटिहार को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अररिया से अपहृत मोहम्मद आसिफ रजा महलगांव थाना क्षेत्र के किसी ठिकाने पर छिपाकर रखा गया है.
अररिया के दवा कारोबारी का अपहरण : थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन की गई. आसिफ रजा कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के होटल मन्नत में रह रहा था. उन्होंने बताया कि अगवा दवा कारोबारी कटिहार कैसे पहुंचा. इसकी छानबीन की जा रहा है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अररिया के दवा कारोबारी से पूछताछ कर रही है.
"फिलहाल वरीय अधिकारियों के स्तर से अररिया पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं. मामले की अनुसंधान की जा रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."-राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष, कटिहार