बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: कटिहार में दर्दनाक हादसा, सामने से आ रही टैंकर से टकरा गई बाइक, बाल बाल बची जान.. वीडियो CCTV में कैद - कटिहार में दर्दनाक हादसा

कटिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Katihar) में एक बाइक पर सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:14 PM IST

कटिहार में सड़क हादसा

कटिहार:सरकार रफ्तार के कहर पर लगाम लगाने को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले का है. जहां ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस हादसे का सीसीटीवी लाइव फुटेज सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : कटिहार में बैंक मैनेजर की चलती कार में लगी आग, धूं-धूं कर जला

कटिहार में सामने से आ रही टैंकर से टकरा गई बाइक :पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां डूमर पुल के समीप नेशनल हाइवे-31 पर हाइवा और बाइक में भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इस घटना का सीसीटीवी लाइव फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक बाइक पर सवार तीन लोग आते हैं और अनियंत्रित होकर सीधे हाइवा से टकरा कर बगल के गड्ढे में गिर जाते हैं.

बाल बाल बची जान.. वीडियो CCTV में कैद :इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में तीनों घायलों को कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाइक सवार तीनों परमानंद महतो, जानकी देवी और बुद्धदेव हैं, जो गोड्डा से पूर्णिया के जलालगढ़ जा रहे थे.

"पुलिस ने टक्कर मारने वाले हाइवा को ग्रामीणों की मदद से जब्त कर लिया है. घायलों को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."- आलोक राय, कोढ़ा थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details