कटिहारः बिहार के कटिहार रेलवे जंक्शनपर रेल थाना पुलिस ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री से नोटों से भरा दो सूटकेस बरामद किया है. बरामद रुपये कुल अस्सी लाख बताये गए हैं. फिलहाल जीआरपी ने यात्री को डिटेन कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है, जहां जीआरपी ने ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री के पास से अस्सी लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. बरामद रुपये दो सूटकेसों में बंद कर ले जाया जा रहा था बताया जाता है कि रेल जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नाहरलुगान आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में एक यात्री रुपयों से भरे दो सूटकेसों के साथ सफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: कटिहार रेलवे जंक्शन पर RPF पर भारी पड़ा भिखारी, जवान को उठाकर जमीन पर पटका
सूटकेस से मिले 80 लाख रुपये :रेल पुलिस ने इस सूचना के आधार पर टीम के साथ कार्रवाई की तैयारी कर ली और जैसे ही देर रात ट्रेन कटिहार प्लेटफार्म पर आकर रुकी, जीआरपी के जवानों ने कोच को अपने कब्जे में लेकर सघन तलाशी ली. जिसके बाद यात्री के पास से दो सूटकेस बरामद किये गए. जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से दो हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी मिलीं.
आयकर विभाग को दी गई सूचनाःइस सिलसिले में कटिहार रेल डीएसपी कुमार देवेन्द्र ने बताया कि फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. स्थानीय आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गयी है. गिरफ्तार यात्री खुद को व्यवसायी बता रहा हैं और उत्तर प्रदेश जाने की बात कर रहा है.
"एक यात्री को दो सूटकेस के साथ से गिरफ्तार किया गया है, सूटकेस में 80 लाख रुपये थे. पूरे मामले की जांच चल रही है. आयकर विभाग को जानाकरी दे दी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये शख्स कौन है और इतने रुपये लेकर कहां जा रहा था"-कुमार देवेन्द्र, रेल डीएसपी, कटिहार