बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime: 80 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर सफर कर रहा था यात्री, GRP ने ट्रेन की घेराबंदी कर दबोचा - GRP recovered 80 lakhs from passenger in katihar

कटिहार रेल पुलिस ने ट्रेन के अंदर बैठे एक यात्री से रुपयों से भरा सूटकेस बरामद किया है, जो नाहरलुगान आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. कटिहार जीआरपी ने पकड़े गए इस शख्स की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है.

कटिहार रेलवे जंक्शन
कटिहार रेलवे जंक्शन

By

Published : Jun 12, 2023, 9:56 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार रेलवे जंक्शनपर रेल थाना पुलिस ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री से नोटों से भरा दो सूटकेस बरामद किया है. बरामद रुपये कुल अस्सी लाख बताये गए हैं. फिलहाल जीआरपी ने यात्री को डिटेन कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है, जहां जीआरपी ने ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री के पास से अस्सी लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. बरामद रुपये दो सूटकेसों में बंद कर ले जाया जा रहा था बताया जाता है कि रेल जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नाहरलुगान आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में एक यात्री रुपयों से भरे दो सूटकेसों के साथ सफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: कटिहार रेलवे जंक्शन पर RPF पर भारी पड़ा भिखारी, जवान को उठाकर जमीन पर पटका

सूटकेस से मिले 80 लाख रुपये :रेल पुलिस ने इस सूचना के आधार पर टीम के साथ कार्रवाई की तैयारी कर ली और जैसे ही देर रात ट्रेन कटिहार प्लेटफार्म पर आकर रुकी, जीआरपी के जवानों ने कोच को अपने कब्जे में लेकर सघन तलाशी ली. जिसके बाद यात्री के पास से दो सूटकेस बरामद किये गए. जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से दो हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी मिलीं.

आयकर विभाग को दी गई सूचनाःइस सिलसिले में कटिहार रेल डीएसपी कुमार देवेन्द्र ने बताया कि फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. स्थानीय आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गयी है. गिरफ्तार यात्री खुद को व्यवसायी बता रहा हैं और उत्तर प्रदेश जाने की बात कर रहा है.

"एक यात्री को दो सूटकेस के साथ से गिरफ्तार किया गया है, सूटकेस में 80 लाख रुपये थे. पूरे मामले की जांच चल रही है. आयकर विभाग को जानाकरी दे दी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये शख्स कौन है और इतने रुपये लेकर कहां जा रहा था"-कुमार देवेन्द्र, रेल डीएसपी, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details