कटिहार:बिहार के कटिहार में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां रेल पुलिस ने मणिपुरी वेरायटी की 4.50 किलोग्राम गांजा की खेप को बरामद की है. इसके साथ जीआरपी ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने तस्कर को जेल भेज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. आरोपी अपने गुनाह पर नकाब डालने के लिये साधु के ड्रेस में ट्रेन में सफर कर रहा था. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.
कटिहार में ट्रेन से गांजा बरामद:कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि कटिहार रेल जंक्शन पर जीआरपी ने कामाख्या- गांधीधाम एक्सप्रेस से अवैध गांजे की खेप बरामद की है. जीआरपी को यह सफलता तब हाथ लगी जब रेल पुलिस के जवान ट्रेन में अपने रूटीन गश्ती पर थे. इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर एक संदिग्ध काले रंग की बैग पर पड़ी. जवानों ने जब इसकी पूछताछ की तो एक व्यक्ति ने इसे अपना बैग बताया जिसके बाद तलाशी अभियान में अवैध गांजा बरामद हुआ.
आसनसोल का रहने वाला गिरफ्तार युवक: गिरफ्तार युवक की पहचान बंगाल के आसनसोल के रहने वाले अभिजीत अधिकारी के रूप में की गई है. उसके पास से लाखों रुपये के मणिपुरी वेरायटी का गांजा बरामद किया गया है. युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.