कटिहार:बिहार के कटिहार में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों की बढ़ती संख्या को लेकर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने आरोपियों के पास से खान-पान के सामान भी बरामद किए हैं. इन्हें कटिहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-Success Story: रेलवे स्टेशन पर चाय बेची, यूट्यूब से की पढ़ाई.. अब दारोगा बने सुकरात सिंह
प्लेटफार्म पर बढ़ी अवैध वेंडरों की संख्या: इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार रेल थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि इन दिनों रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि प्लेटफार्म पर कई अवैध वेंडर आ आए हैं और जब लंबी दूरी की गाड़ियां कटिहार प्लेटफार्म पहुंचती हैं तो यह वेंडर उन यात्रियों को घटिया खाद्य सामान उपलब्ध कराते हैं. इन खटिया सामान के बदले वो यात्रियों से ऊंची कीमतें वसूलते हैं.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी: जीआरपी ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें श्याम सहनी, रामधनी सिंह, संतोष सहनी और केवल सहनी शामिल हैं. सभी आरोपी उस समय पकड़े गए जब गुवाहाटी से लालगढ़ की ओर जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन पहुंची थी. सभी ट्रेन के जेनरल बोगी के पास सामान बेचने के जुगत में थे. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को रेलवे एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई के लिये रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया है. इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.
"हमें गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध वेंडरों के द्वारा ट्रेन में यात्रियों को घटिया सामान दिया जा रहा है. आरोपी उस समय पकड़े गए जब गुवाहाटी से लालगढ़ की ओर जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन पहुंची थी. उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- इमरान अली, कटिहार रेल थानाध्यक्ष