बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल बॉर्डर पर चल रहा था जुए का अड्डा, कटिहार पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो को दबोचा

Gambling Exposed By Katihar Police: कटिहार पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर चल रहे जुए के अड्डा का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Gambling Exposed By Katihar Police
कटिहार पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो को दबोचा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 8:54 PM IST

कटिहार: बिहार में जुए के अड्डों को बंदकराने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आ रहा है. जहां कटिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर चल रहे जुए के अड्डा का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम ने दो अपराधियों को भी दबोचा है. वहीं, पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया हैं. फिलहाल मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

जुए के अड्डा का भंडाफोड़: दरअसल, पूरा मामला जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने बिहार-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा कि आबादपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिकारपुर में इन दिनों जुए का बड़ा खेल चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जुए का खेल चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से 6900 नगद भी बरामद किया है.

दो को भेज दिया जेल: वहीं, मामले को लेकर आबादपुर थानाध्यक्ष इजहार अली ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की हैं. जिसमें दो आरोपी को अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया हैं. जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक मिन्हाज जबकि दूसरा मुमताज शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.

"हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर चल रहे जुए के अड्डा का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान चार आरोपियों को दबोचा गया है. जिसमें से दो को जेल भेज दिया गया है." - इजहार अली, आबादपुर थानाध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- Bettiah Crime : दिवाली के दिन जुआ खेलने पर बड़े भाई से हुआ विवाद, हमशक्ल छोटे भाई को घर से बुलाकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details