कटिहार:बिहार के कटिहार स्टेशन में पुलिस ने यात्रियों के माेबाइल चोरी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने सभी आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया हैं. दरअसल पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का हैं. जहां गंगा स्नान के लिए पहुंचे यात्रियों से मोबाइल चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कटिहार में चार मोबाइल चोर गिरफ्तार: कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ हैं. दूर-दूर से लोग छठ पूजा के लिए गंगास्नान करने के लिये कटिहार पहुंच रहे हैं. जहां से सभी रेल मार्ग और सड़क मार्ग द्वारा मनिहारी के लिये रवाना होते हैं. यात्रियों के इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए कुछ बदमाशों ने यात्रियों के मोबाइल उड़ा ली, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सजगता की वजह से सभी आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने की चोरों की पहचान:कटिहार ईस्ट पोस्ट इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जिसमें मो.सनवर, थाना मनसाही, कटिहार, छोटू कुमार साह, थाना भवानीपुर जिला भागलपुर, सोनू कुमार साह, बनिया टोला, कटिहार और संजय भाली, जोगबनी जिला अररिया के रहने वाले बताये जाते हैं. फिलहाल, आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है.