बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में आपत्तिजनक हालात में थे प्रेमी युगल, चरवाहे ने देखा उसकी पिटाई कर गड्ढे में फेंका - ETV BHARAT BIHAR

Old Man Beaten In Katihar: कटिहार में प्रेमी युगल ने एक चरवाहे की जमकर पिटाई कर दी. खेत में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालात में देखने के कारण चरवाहे की पिटाई की गई. वहीं, उसे अधमरे हालत में गड्ढे में मरने के लिये फेंक दिया गया.

Old Man Beaten In Katihar
कटिहार में प्रेमी युगल ने एक चरवाहे की जमकर पिटाई कर दी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 11:19 AM IST

कटिहार: अक्सर आपने आपत्तिजनक हालात में मिलने पर प्रेमी युगल की पिटाई की खबर सुनी होगी. लेकिन इस बार बिहार के कटिहार जिले से अलग ही मामला सामने आया है. जहां खेत में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालात में देखने पर चरवाहे की ही पिटाई कर दी गई.

प्रेमी युगल की दबंगई सामने आई:मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार में प्रेमी युगल की दबंगई सामने आया हैं. जहां एक चरवाहे की इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि खेत से गुजरने के दौरान उसने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था. इस बात की पोल ना खुल जाए इसलिए दबंग प्रेमी युगल ने पहले तो चरवाहे को जमकर पीटा. फिर उसे अधमरे हालत में गड्ढे में मरने के लिये फेंककर चलते बने.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस: इधर, घटना का पता लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित की मदद कर उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, जिसके बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र का हैं. बताया जा रहा कि डुमरिया में प्रेमी युगल की दबंगई के कारण चरवाहे की जिन्दगी अधर में लटक गयी हैं. दरअसल, पीड़ित लाखन दास रोज की तरह मवेशियों को लेकर नदी किनारे चराने के लिये जा रहा था.

चरवाहे को देख प्रेमी युगल हड़बड़ा उठे: इसी दौरान पीड़ित की नजर मक्के के खेत में आपत्तिजनक हालात में सोए प्रेमी युगल पर पड़ गयी. ऐसे में चरवाहे को देख प्रेमी युगल हड़बड़ा उठे. प्रेमी युगल भी उसी के गांव का ही रहने वाला था. दोनों ने चरवाहे को जान से मारने का फैसला लिया. युवती ने दुपट्टे को वृद्ध चरवाहा के गले में फंसाया और युवक ने उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा.

पीड़ित को मरने के लिये गड्ढे में फेंक दिया:वहीं, जब पीड़ित अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा तो दोनों ने मिलकर पीड़ित को मरने के लिये गड्ढे में फेंक दिया और मौके से चलते बने. लेकिन इस बीच वहां से गुजर रहे एक ग्रामीणों की नजर चरवाहा पर पड़ गयी. ग्रामीण ने किसी तरह पीड़ित को इलाज के लिये डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालात को देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल, पीड़ित का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

"पीड़ित के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की हैं. बताया गया है कि प्रेमी युगल ने पीड़ित की पिटाई की है. फिलहाल हम मामले की छानबीन कर रहे हैं, दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी." - हरि प्रसाद यादव, डंडखोरा थानाध्यक्ष, कटिहार

इसे भी पढ़े- Jamui Crime News: कोहबरवा जंगल में प्रेमी युगल को पीटा, छेड़खानी का प्रयास, वीडियो बनाकर किया वायरल

Last Updated : Jan 13, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details