कटिहारःबिहार के कटिहार में महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की बतायी जा रही है. पुलिस ने कमरे से महिला सिपाही का शव बरामदकिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतका बेगूसराय जिले के रहने वाली है और कटिहार में सिपाही के पद पर तैनात थी.
बारसोई रेलवे थाने में थी पोस्टेडः इस घटना की जानकारी कटिहार पुलिस ने अपने 'X' अकाउंट पर पर दी है. इस घटना को लेकर कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला बारसोई रेलवे स्टेशन थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर थी, जिसकी लाश उसके कमरे में बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला सिपाही का कमरा अंदर से बंद था और काफी देर से नहीं खुला है. बाहर से आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया.
जांच में जुटी FSL की टीमः अनहोनी की आशंका पर स्थानीय पुलिस ने वेंटिलेटर से झांका तो सिपाही मृत पड़ी थी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर महिला सिपाही की लाश निकाली गई. इसके बाद FSL टीम को इसके बारे में सूचना दी गई. FSL की टीम कमरे से कई साक्ष्य बरामद की है, जिसकी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा. सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
मोबाइल से खुलेगा राजः बताया जाता है कि चार महीने पहले ही महिला सिपाही की बारसोई रेलवे थाने में ड्यूटी लगी थी. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से महिला सिपाही का मोबाइल और ब्लूटूथ बरामद किया गया है. अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. FSL टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
"घटना की जानकारी मिली है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. सिपाही के कमरे में मोबाइल और ब्लूटूथ बरामद किया गया है. FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी."-जितेन्द्र कुमार, एसपी, कटिहार