बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: नौकरी लगते ही किसी और की हो गई पत्नी.. वीडियो भेज रही ताकि पति पीछा छोड़ दे - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के कटिहार में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही प्रेमी के साथ फरार हो गई. उससे पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी के साथ का वीडियो भेजती रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 8:31 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है. जिले के मिरचाईबाड़ी थाने में एक पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि बिहार में पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसने पति के साथ-साथ दो बच्चों को भी छोड़ दिया. महिला पति से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी के साथ का गंदा-गंदा वीडियो भेजती रहती है.

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर की सब इंस्पेक्टर ज्योति : भागकर शादी की, 14 साल साथ निभाया और जब दारोगा बनीं तो पति को छोड़ा

2017 सिपाही बनी महिला: कटिहार के मिरचाईबाड़ी रहने वाले सिन्हा (बदला हुआ नाम) ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ भागने का आरोप लगाया है. सिन्हा ने बताया कि उसकी शादी 2005 में कटिहार जिले की रहने वाली लैला (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. सिन्हा प्राइवेट नौकरी कर घर का खर्च के साथ साथ पत्नी की पढ़ाई भी कराता था. 2017 में पत्नी का बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई.

2018 में सिपाही साथ से प्रेमः नौकरी लगने के एक साल तक सब कुछ ठीक था. साल 2018 में वह बिहार पुलिस में ही सिपाही जाकिर हुसैन के साथ रहने लगी. जब पति ट्रेनिंग कैंप में उससे मिलने गया तो इसकी जानकारी मिली. इसके बाद उसने 2019 में इसकी शिकायत कमांडेंट हरप्रीक कौर से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 2021 में केस भी दर्ज कराया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

हत्या के प्रयास का आरोपः पति ने बताया कि साल 2022 में उसकी हत्या की भी कोशिश की गई. झूठा केस में फंसाकर उसे जेल भेज दिया गया. एक साल बाद जेल से निकलने के बाद पुलिस से न्याय की गुहार के लिए भटक रहे हैं. सिन्हा ने बताया कि उसे एक बेटा और एक बेटी है. दोनों बड़े हो गए हैं, लेकिन उसकी मांग की हड़कत के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं. मेरी समाज में इज्जत खत्म हो गई है.

न्याय की मांग: सिन्हा ने बताया कि उनकी पत्नी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने में सिपाही है और जाकिर हुसैन सुपौल के भीमनगर नगर में तैनात है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रेमी के साथ का वीडियो भेजती रहती है, जिससे वह उसका पीछा छोड़ दे. कभी शराब पीते हुए तो कभी सिगरेट पीते हुए वीडियो भेजती है. सिन्हा ने कहा कि वह अब लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा.

"शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था. 2017 में बिहार पुलिस में नौकरी लगने के एक साल बाद उसके भाव बदल गए. वह प्रेमी के साथ हमें और मेरे बच्चों को छोड़कर चली गई. प्रेमी के साथ का गंदा गंदा वीडियो भेजती है ताकि मैं गुस्सा में आकर उसका पीछा छोड़ दूं. मेरी हत्या की कोशिश की जा रही है. हम पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं. "- पीड़ित पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details