बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News : दशहरा के मौके पर जुआ खेलते 21 लोग धराए, पुलिस चला रही विशेष अभियान - ETV Bharat News

कटिहार में जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार (21 people arrested for gambling) किया है. सभी जुआरियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस जुए को लेकर अभी सेअभियान चला रही है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 6:53 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में पुलिस ने दशहरे के मौके पर जुआ खेल रहे इक्कीस आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था.

ये भी पढ़ें :Buxar News: होटल में चल रहा था जुआ का खेल, ढाई लाख रुपये के साथ होटल मैनेजर सहित 6 लोग गिरफ्तार

दशहरा को लेकर चलाया गया था अभियान : नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में इक्कीस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस दशहरे के मौके पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने विनोदपुर, गोढ़ी टोला, दुर्गापुर, पानी टंकी चौक, ललियाही समेत अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया. विभिन्न इलाकों में हुए कुल 21 गिरफ्तारियों में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां बरारी से जदयू विधायक विजय सिंह के आवास गोढ़ी टोला, दुर्गापुर इलाके के आसपास के इलाकों से हुई हैं.

दिवाली से पहले शुरू हो जाता है जुए का खेल :मालूम हो कि दशहरा के बाद दीपावली आने वाली है और दीपावली पर्व से पहले जगह-जगह अवैध ढंग से जुआ खेलने और खेलाना का अड्डा शुरू हो जाता है. क्योंकि दिवाली के दिन छुपकर जुआ खेलने वालों की संख्या काफी होती है और दिवाली से पहले ही ये लोग शौकिया तौर पर जुआ खेलना शुरू कर देते हैं. यही कारण है कि पुलिस ने अभी से जुआ के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

"पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 16 बंडल ताश की गड्डी , 4 बंडल ताश की खुली गड्डी समेत करीब पौने दो लाख रुपये नगद बरामद किये हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हैं."-राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details