बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: CPI ML के विधायक कोरोना मरीजों के इलाज में देंगे 2 करोड़ रुपए

बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई ( एमएल ) विधायक महबूब आलम कोरोना मरीजों के इलाज में दो करोड़ रुपये देंगे. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

Breaking News

By

Published : May 9, 2021, 1:24 AM IST

Updated : May 9, 2021, 1:49 AM IST

कटिहार:कोरोना महामारी के बीच बिहार की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई परत दर परत खुलती जा रही हैं. सरकारी अस्पतालों में कहीं वेंटिलेटर धूल फांकते नजर आ रहे हैं तो कहीं ऑक्सीजन क्राइसिस, बेड की कमी और दवाइयों की संकट से बिहार जूझ रहा है. ऐसे में सीपीआई (एमएल) विधायक महबूब आलम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सामने आए हैं. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए विधायक निधि से दो करोड़ रुपये देंगे.

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप

"कोरोना के कारण बारसोई इलाके की स्थिति बहुत ही खराब है. चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी जान जोखिम में डालकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. संसाधन की कमी के कारण मरीजों के इलाज में हैं.- विधायक महबूब आलम सीपीआई एमएल

स्वास्थ्य व्यवस्था को करेंगे मजबूत
स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से दो करोड़ रुपये जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए खर्च करेंगे, ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर एवं ऑक्सीजन गैस के साथ चिकित्सकीय उपकरण एवं दवा जैसी महत्वपूर्ण चीजों की खरीददारी की जा सकें.

Last Updated : May 9, 2021, 1:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details