कटिहार: जिले में ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीआई (एमएल) नेता महबूब आलम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे यह साबित करते हैं कि एनडीए का एजेंडा पिट चुका है और यह हिंदुस्तान की जनता का साम्प्रदायिता वाली पार्टी को करारा जबाब है.
'पूरे देश में हो रही हैं मॉब लिंचिंग की घटनायें'
बिहार विधानसभा सदस्य महबूब आलम ने बताया कि एनडीए का एजेंडा अब पिट चुका हैं. हिंदुस्तान की जनता ने आपको इसलिये वोट दिया था कि उसे रोजगार चाहिये, उसे अंतरराष्ट्रीय जगत में अलग पहचान चाहिये और संविधान की रक्षा की बात होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे मॉब लिंचिंग की घटनायें हो रही हैं, दलितों पर हमले हो रहे हैं, अनुच्छेद-370 के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं , एनआरसी को लेकर वोट मांग रहे है. यह सब जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.