बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी को मजबूत कर रहें हैं - CPI (ML) - विधायक महबूब आलम

सीपीआई ( एमएल ) के राज्य सचिव और विधायक महबूब आलम ने बताया कि किशनगंज में एआईएमआईएम की जीत कांग्रेस की विफलता का परिणाम है.

bharat in Katihar

By

Published : Oct 29, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:15 PM IST

कटिहार: जिले में ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीआई (एमएल) नेता महबूब आलम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे यह साबित करते हैं कि एनडीए का एजेंडा पिट चुका है और यह हिंदुस्तान की जनता का साम्प्रदायिता वाली पार्टी को करारा जबाब है.

'पूरे देश में हो रही हैं मॉब लिंचिंग की घटनायें'
बिहार विधानसभा सदस्य महबूब आलम ने बताया कि एनडीए का एजेंडा अब पिट चुका हैं. हिंदुस्तान की जनता ने आपको इसलिये वोट दिया था कि उसे रोजगार चाहिये, उसे अंतरराष्ट्रीय जगत में अलग पहचान चाहिये और संविधान की रक्षा की बात होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे मॉब लिंचिंग की घटनायें हो रही हैं, दलितों पर हमले हो रहे हैं, अनुच्छेद-370 के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं , एनआरसी को लेकर वोट मांग रहे है. यह सब जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.

सीपीआई माले नेता महबूब आलम

'एआईएमआईएम की जीत कोई बड़ी बात नहीं'
महबूब आलम ने बताया कि बताया कि बिहार में एआईएमआईएम की इंट्री और किशनगंज विधानसभा सीट पर पार्टी की जीत होना कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वह भी एक डेमोक्रेटिक पार्टी है, अलबत्ता उसकी लीडरशिप मुसलमान हैं.

महबूब आलम ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांग्रेस के खिलाफ जनता का मत
सीपीआई (एमएल) के राज्य सचिव और विधायक महबूब आलम ने बताया कि किशनगंज में एआईएमआईएम की जीत कांग्रेस की विफलता का परिणाम है, क्योंकि कांग्रेस ने जिस तरह से उम्मीदवार का चयन किया , उस उम्मीदवार के खिलाफ जनता का मत गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार , बीजेपी को ही मजबूत करने में लगे है. जिसके कारण उनको आने वाले दिनों में परेशानी का समना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details