कटिहार:बलरामपुर विधानसभा सीट पर सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी महबूब आलम ने चौथी बार अपनी जीत दर्ज की है. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार वरुण कुमार झा को करीब 53 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी.
फासीवाद की राजनीति
महबूब आलम ने बताया कि नफरत की राजनीति करने वालों के खिलाफ हम लोगों को गोलबन्द करेंगे. हमने नारा दिया था कि बलरामपुर, बारसोई में साम्प्रदायिक, फासीवाद की राजनीति करने वालों का कब्रिस्तान बनेगा और हमने कब्रिस्तान बना भी दिया.
जनता को दिया धन्यवाद
महबूब आलम ने कहा कि बलरामपुर विधानसभा सीट से भाजपा भाग गयी, जदयू भाग गयी और फेक कैंडिडेट देने वालों को भी मुंह की खानी पड़ी. मैं इसका श्रेय जनता को देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत हमने जीत हासिल की है.
अधूरे कार्य को करेंगे पूरा
नवनिर्वाचित सीपीआई (एमएल) महबूब आलम ने बताया कि क्षेत्र में कई काम ऐसे हैं, जो अबतक अधूरे पड़े हैं. उनकी कोशिश होगी कि अधूरे कार्य को पूरा किया जाये. ताकि जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके.