बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण के 45 दिन बाद तक कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन- DM - कोरोना वैक्सीन

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि 16 जनवरी से होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिए बिहार के कुल 300 सेंटर बनाये गये हैं.

जिलाधिकारी कंवल तनुज
जिलाधिकारी कंवल तनुज

By

Published : Jan 13, 2021, 1:58 PM IST

कटिहारःकोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होगा. इसके लिये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कोल्ड चेन की स्थापना हो चुकी है और कोरोना वैक्सीनेशन तीन चरणों में पूरा होगा.

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि पहले चरण के डोज मिलने के बाद 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा टीका लगेगा. टीकाकरण के 45 दिनों तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा तभी एन्टी बॉडी डेवलप होने की उम्मीद है.

'यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित और कारगर है. यह टीका अभी सिर्फ सरकारी स्तर पर ही उपलब्ध होगा इसलिए बाजार में इस प्रकार के टीका और धोखाधड़ी जैसे चीजों के प्रति भी लोग सचेत रहें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें'-कंवल तनुज, डीएम

सदर अस्पताल

पहली डोज 16 को दूसरा डोज 28 जनवरी को
कटिहार समाहरणालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 5,37,445 कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं. जिसमें 7,340 पॉजिटिव पाये गए और कुल 12 केस अभी भी एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिए बिहार के कुल 300 सेंटरों में से जिले में दस केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें नौ सरकारी संस्थान हैं. जबकि एक प्राइवेट संस्थान के रूप में कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल को चयनित किया गया है.

एक दिन में लगेगें अधिकतम सौ टीके
सरकारी संस्थानों में सदर अस्पताल कुर्सेला, बरारी, फलका, बारसोई हेल्थ सेंटर होंगें. जिलाधिकारी ने बताया कि एक सेंटर में एक दिन में अधिकतम सौ टीके ही लगाये जायेंगे. प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जायेगा. जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के कुल 14,830 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थानों से 1,845 लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details