बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में जमीन विवाद में मौसेरे भाई ने करवाई भाई की सुपारी देकर हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Katihar Crime News : बिहार के कटिहार में जमीन विवाद में सुपारी देकर मौसेरे भाई ने ही हत्या करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे किए. जानें पूरा मामला-

कटिहार में कॉन्ट्रैक्ट किलर से हत्या
कटिहार में कॉन्ट्रैक्ट किलर से हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 3:55 PM IST

कटिहार : बिहार की कटिहार पुलिस ने रिश्ते के कत्ल पर एक बड़े वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के मौसेरे भाई और लाइनर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें जेल भेजने के लिए जांच शुरू कर दी है.

कटिहार में कॉन्ट्रैक्ट किलर से हत्या: दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चर्चित अतिकुर्रहमान मर्डर केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को फलका थाना क्षेत के सालेहपुर में हथियारबंद अपराधियों ने अतिकुर्रहमान को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत हो गयी थी.

कटिहार हत्याकांड का लाइनर गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ शशिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. जिसके बाद गुप्त सूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई मो. मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर वारदात का लाइनर मो. सनोवर को गिरफ्तार किया गया.

ढाई लाख रुपए की दी गई थी सुपारी: फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि आरोपी मो. मोइनुद्दीन ने अतिकुर्र रहमान के सफाए के लिये ढाई लाख रुपये में भागलपुर के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर से सौदा किया था. पेशगी के तौर पर कुछ हजार रुपये पेमेंट भी कर दिया गया था. पुलिस जल्द ही कांट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details