कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. आपराधी आए दिन दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र (Barsoi Police Station) के सिंघिया करीमगंज इलाके (Robbery In Karimganj) का है. यहां तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -बेगूसराय में फील्ड ऑफिसर से 92 हजार की लूट, बदमाशों ने छीना मोबाइल और बाइक की चाबी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित अंगद चौधरी अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान आधी रात को तीन हथियारबंद अपराधी घर में घुस आये और पैसे की मांग करने लगे. जब परिजनों के द्वारा पैसे नहीं होने की बात कही गई तो अपराधी मारपीट करने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने महिला को गोली मार दी (Criminals Shot Woman In Katihar). जबकि अंगद चौधरी को गोली हाथ मे छूती हुई बाहर निकल गयी.