कटिहारः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 492 हो गई. डीएम कंवल तनुज ने इसकी पुष्टि की.
कटिहारः 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल संख्या हुई 492 - katihar dm
रविवार को 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 492 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 355 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
126 एक्टिव केस
कंवल तनुज ने बताया कि कुल 492 मामलों में इलाज के बाद 355 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिरलहाल 126 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जबकी एक व्यक्ति के मरने के बाद उसका सैंपल लिया गया था. जो बाद में पॉजिटिव साबित हुआ. इसके अलावा बेहतर इलाज के लिए जिले से 8 मरीजों को रेफर भी किया गया है.
लोगों से मास्क लगाने की अपील
डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंट का पालन कर कोरोना के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए इसका पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूत नहीं है, सर्तक और सावधान रहे.