बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः 151 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 4000 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा - coronavirus in katihar

शनिवार को आई रिपोर्ट में 151 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 4000 तक पहुंच गया है. डीएम ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 16, 2020, 7:12 AM IST

कटिहारःजिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. शनिवार में 151 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार तक पहुंच गई है. बीते दस दिनों से कटिहार पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जाने वाले टॉप फाइव जिले में शामिल है.

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भले ही चार हजार तक पहुंच गया हो, लेकिन लोगों को इसमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर निगम का क्षेत्र कंटेंमेंट जोन घोषित है. यहां मरीजों की पहचान के लिए स्पेशल ड्राइव चलाए जा रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र में रोजाना 12 जगहों पर रैपिड एंटीजन किट से कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. जिससे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई हैं.

मास्क लगाने की अपील
कंवल तनुज ने लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बता दें कि जिले में फिलहाल 3100 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, 900 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details