बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अब रैपिड किट से शुरू हुई कोरोना संदिग्धों की जांच - कटिहार में कोरोना जांच

कटिहार जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच रैपिड किट से जांच करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी डीएम कंवल तनुज ने दी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jul 20, 2020, 11:15 AM IST

कटिहार: जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातारबढ़ती जा रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने अब कोरोना जांच में रैपिड किट से जांच कराने का फैसला लिया है. रैपिड जांच की ये सुविधा सोमवार से शुरू हो गई. रैपिड किट का उपयोग असिम्प्टोमैटिक लोगों की कोरोना की जांच के लिए किया जायेगा. अब तक जिले में कोरोना की जांच पीसीआर और ट्रू नेट मशीन के माध्यम से की जा रही थी. आगे ये प्रक्रिया भी जारी रहेगी.


डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बारसोई अनुमंडल अस्पताल, मनिहारी में सोमवार से रैपिड किट से कोरोना जांच की सुविधा शुरू की जाएगी. डीएम ने बताया कि जिले के सभी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर की पर्याप्त व्यवस्था है. सदर अस्पताल में कुल 111 ऑक्सिजन सिलिंडर उपलब्ध हैं, जिसे चौबीस घंटे उपयोग किया जा रहा है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया हैं कि जिले के सभी अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन सिलिंडर की जांच चिकित्सीय पदाधिकारी से कराई जाए.

4 दिनों में 67 पॉजिटिव
बता दें कि जिले में बीते चार दिनों के अंदर 1209 लोगों की सैम्पल जांच की गई, इनमें 67 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के वजह से पूरे राज्य में फिर से लॉकडाउन लगा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details