बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मुख्य डाकघर में कोरोना शॉप सेवा शुरू, इन सामानों की होगी बिक्री

अपर डाक अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत अभी केवल कटिहार मुख्य डाकघर में की गयी है. जरूरत के हिसाब से इसका विस्तारीकरण भी किया जायेगा.

katihar
katihar

By

Published : Aug 8, 2020, 5:31 PM IST

कटिहार:बिहार में 54 जगहों पर कोरोना शॉप सेवा शुरू की गई है. इनमें से एक कोरोना शॉप की शुरुआत कटिहार प्रधान डाकघर में भी की गई है. यहां खादी के बने मास्क, हैंडवाश, सेनेटाइजर, रुमाल समेत अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे.

इसका उद्घाटन डाक अधीक्षक एसएन यादव ने किया. इस मौके पर कटिहार डाक प्रमंडल के अपर डाक अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस कोरोना काल में लोगों के साथ मुस्तैदी से खड़ा है. चाहे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से लोगों को घर-घर पैसा पहुंचाने का मामला हो या फिर ग्राहकों के नये खाते खोलने का, पोस्ट ऑफिस हर मोड़ पर लोगों के साथ खड़ा रहा है.

मुख्य डाकघर में कोरोना शॉप सेवा शुरू

इन सामानों की होगी बिक्री
डाक अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टऑफिस पर लोगों को कोरोना से महफूज रखने के लिये अब एक नई जिम्मेदारी मिली है. इसके तहत हेड पोस्ट ऑफिस में कोरोना शॉप की शुरुआत की गयी है. यहां खादी से बने मास्क, हैंडवाश, सेनेटाइजर, रुमाल समेत अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगें. बिहार डाक प्रमंडल और कस्तूरबा खादी ग्रामोद्योग की ओर इसकी शुरुआत की गई है.

लोगों ने कहा- धन्यवाद
अपर डाक अधीक्षक ने बताया कि कोरोना से जुड़े यह सामान कोई भी व्यक्ति खरीद सकतें हैं और यह दिन के कार्यावधि में उपलब्ध रहेगें. पोस्टऑफिस में कोरोना शॉप खुलने से ग्राहक भी काफी खुश दिखें. लोगों ने बताया कि डाकघर में जो भी मिलेगा वह बढ़िया ही मिलेगा. इसके लिये डाक विभाग का शुक्रिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details