कटिहार: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है. जबकि इस वायरस से अभी तक 208 लोगों ने अपनी जान गवाई है. ताजा मामला कटिहार डीआरएम ऑफिस का है. जहां एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर को सील कर दिया है. बता दें कि कटिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 620 के करीब पहुंच चुकी है.
कटिहार: DRM ऑफिस का कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए कार्यालय बंद - कटिहार डीआरएम ऑफिस
कटिहार के डीआरएम दफ्तर में कोरोना मरीज मिलने के बाद दो दिनों के लिए ऑफिस को बंद कर दिया गया है. ताकि सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. हालांकि इस दौरान अन्य कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है.
कटिहार डीआरएम ऑफिस का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एहतियातन के तौर पर डीआरएम कार्यालय को 2 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ताकि सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. बता दें कि कटिहार डीआरएम कार्यालय में करीब 1500 रेल कर्मी कार्यरत हैं और पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 2 दिनों के लिए डीआरएम कार्यालय को बंद रखा गया है. ताकि पूरे सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी कर्मियों को अपने घर से ही काम करने का निर्देश दिया गया है.