कटिहारःबिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कितनी खतरनाक हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि बीते चौबीस घंटे में 7800 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. ताजा मामले में कटिहार के कोरोना संक्रमित वकील की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था. उनकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत
कटिहार के वकील अशोक कुमार पंडित की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कुछ दिन पहले सदर अस्पताल में उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये पटना में भर्ती कराया था. वहां स्थिति और बिगड़ती चली गई और अंत में वे जिंदगी की जंग हार गए.
उनकी मौत की खबर से कटिहार अधिवक्ता संघ में शौक की लहर है. अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने बताया, 'इस दुख की घड़ी में अधिवक्ता संघ उनके परिवार के साथ है. भगवान उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में अभी तक 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और चार लोगों की मौत भी हुई है.