कटिहार: जिले में तेजी से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. इसमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि चोरी- छिपे दूसरे प्रदेशों से आकर घरों में रह रहे लोगों पहचान के लिये अब डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा.
डीएम ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि अब तक जिले में 83 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इनके लिए जिले में 645 कैंप संचालित किये जा रहे हैं. इसमें 40,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आवासित हैं. जिले में 87 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रत्येक घरों में जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.