बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार के नये इलाके में कोरोना ने दी दस्तक, पूरा इलाका सील

एक नये मरीज की पुष्टि होते ही कोरोना केस की संख्या 12 पहुंच गई है. जिसमें 10 एक्टिव केस है जबकि दो लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

katihar
kawaltanuj

By

Published : May 12, 2020, 10:41 PM IST

कटिहार:जिले में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव का नया मामला गंगा नदी से सटे मनिहारी इलाके से आया है. जहां, 27 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है. जिसमें 10 कोरोना के एक्टिव केस है.

युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, पूरे इलाको को सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पैनिक नहीं होने की जरुरत नहीं है. लॉक डाउन में प्रशासन लोगों की हर मुमकिन मदद कर रहा है.

जिलाधिकारी कंवल तनुज

कोरोना के 10 केस एक्टिव

बता दें कि जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिसमें 10 केस एक्टिव केस है. सोमवार को दो मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. इससे पहले मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र अब तक कोरोना मुक्त था. हालांकि, इस क्षेत्र से कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

कटिहार समाहरणालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details