कटिहारः कोरोना के बढ़ते मामले के बीच लोग स्वस्थ भी हो रहे है. सदर अस्पताल में इलाजरत स्वास्थ्यकर्मी की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. अस्पतालकर्मियों ने फूल बरसाकर और माला पहना कर उनका हौसला बढ़ाया और ताली बताकर विदाई दी.
स्क्रीनिंग के दौरान हुए थे संक्रमित
दरअसल, कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतर रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्यकर्मी शैलेन्द्र कुमार पांडेय संक्रमण की चपेट में आ गए थे. उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्यकर्मी को माला पहनाकर दी गई विदाई सतर्क और सावधान रहें
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन पंडित ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दी जा रही है. वे फिलहाल 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. मरीज तेजी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे है. सभी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
कुल संक्रमितों की संख्या 233
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 233 है. जिसमें 135 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. बाकी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.