बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सड़कों पर उतरे अधिकारी, गाइडलाइन पालन करने अपील की - कोरोना को लेकर किया गया लोगों को जागरूक

बिहार में नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद कटिहार में कई अधिकारी सड़कों पर उतरे और लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने सरकार की ओर से किए गए घोषणाओं की जानकारी दी.

corona awareness campaign after Night curfew announcement in Katihar
नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सड़कों पर उतरे अधिकारी

By

Published : Apr 18, 2021, 9:37 PM IST

कटिहार:नीतीश सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए सूबे में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके बाद से जिले में अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए हैं. कटिहार में एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

ये भी पढ़ें- शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके चलते पाबंदियां बढ़ा दी गई है. 15 मई तक सूबे में नाइट कर्फ्यू रहेगा, जो रात के 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू होगा.

कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

सरकारी और निजी आयोजन पर रोक
इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाके को कनटेंमेंट जोन बनाया जाएगा. वहीं, सभी तरह के मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बन्द रहेंगे. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार के सरकारी और निजी आयोजन पर रोक रहेगा. हालांकि यह शादी और श्राद्ध कार्यक्रम पर लागू नहीं होगा.

कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details