बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने पंचायत स्तर तक किसानों की फौज खड़ा करने का किया ऐलान - katihar latest news

कटिहार में किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने किसान प्रकोष्ठ का विस्तार करने का ऐलान किया है. और पंचायत स्तर तक किसानों की फौज खड़ी करने की बात कही गई. कटिहार जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई किसान प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश किसान अध्यक्ष हिमांशु कुमार मौजूद रहे.

congress on farmers
congress on farmers

By

Published : Jan 17, 2021, 5:38 PM IST

कटिहार: पिछले 2 महीने से दिल्ली के सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच कांग्रेसने ऐलान किया है कि वह पंचायत स्तर तक किसानों की फौज खड़ा करेगी और अपने हक की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस कृषि कानून के विरोध में आंदोलित किसानों का लगातार समर्थन कर रही है और इस आंदोलन की आंच अब बिहार की सड़कों पर भी जल्द देखने को मिल सकती है.

हिमांशु कुमार, कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष

प्रकोष्ठ की बैठक
किसानों के समर्थन में लगातार आंदोलन हो रहे हैं. इसे लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ने कटिहार जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में एक बैठक आयोजित की. जिसमें कांग्रेस केकिसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार मौजूद रहे.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-मुकेश सहनी के इनकार से पसोपेश में BJP, बोले नेता- किसी कार्यकर्ता को भेजा जा सकता है विधान परिषद

किसान प्रकोष्ठ का विस्तार
बैठक के दौरान जिले के कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए किसान प्रकोष्ठ का विस्तार किया है. जिसमें कटिहार जिला के पूर्व कांग्रेस किसान अध्यक्ष दिलीप विश्वास को पूर्णिया प्रमंडल का प्रभार दिया गया है. और बिहार किसान कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि चंद्रभान गुप्ता को कटिहार जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details