बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः कांग्रेस ने मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की, कहा- ऐसे पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई - प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

कोढ़ा से कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने मजदूरों पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

katihar
katihar

By

Published : Jun 5, 2020, 1:57 PM IST

कटिहारः जिले में मजदूरों पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की घटना की कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने कड़ी निंदा की है. साथ ही सरकार से पूरे मामले की जांच कर पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

रेलवे स्टेशन

कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की
कोढ़ा से कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने मजदूरों पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी श्रमिक मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. खासकर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भरपूर कोशिश कर रही है, कि मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जा सके. लेकिन गुरुवार को कटिहार स्टेशन पर श्रमिक मजदूरों पर पुलिस की तरफ से की गई लाठीचार्ज निंदनीय है. सरकार को इसमें सोचना चाहिए कि लोग भूखे-प्यासे ट्रेन में सफर कर रहे हैं और खाना के बदले उनपर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इस घटना में उन्होंने सरकार से जांच के साथ ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक ने मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की
बता दें कि गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचे थे. जहां से उन्हें अपने-अपने गृह जिले जाने थे. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलने के कारण प्रवासी मजदूरों ने स्टेशन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details