कटिहारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने के बाद सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी के नेता जहां इसपर डिफेंसिव दिख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस इसे बिहार की जनता के भावनाओं से खेलने का काम बता रही है.
PM के लिट्टी-चोखा खाने पर बोले तारिक अनवर- बिहारवासियों की भावना से हो रहा खिलवाड़
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि मोदी जी देश के लोगों की कमजोरी को समझ गए है. इसलिए वह समय-समय पर लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम करते है.
'भावनाओं के साथ खेलते है पीएम'
सद्भावना भवन में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि मोदी जी देश के लोगों की कमजोरी को समझ गए है. इसलिए वह समय-समय पर लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम करते है. उन्हें लगता है कि लिट्टी-चोखा खाने से बिहार के लोग खुश होंगे.
ट्विटर पर की थी लिट्टी-चोखा की तारीफ
बता दें कि अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम 'हुनर हाट' में पीएम मोदी ने लिट्टी चोखा खाया था. उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की और लिट्टी चोखा के 120 रुपये चुकता किए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि कि 'स्वादिष्ट लिट्टी चोखा, आज दोपहर लंच में खाया, उसके बाद चाय पीने का आनंद आ गया' जिसके बाद से सियासी गलियारों में लिट्टी चोखा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.