बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारिक अनवर का बड़ा हमला- जिन्ना के सपनों को सच करने में लगी है BJP सरकार - तारिक अनवर कटिहार पहुंचे

तारिक अनवर ने कहा कि पीएम को समझना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना ही नहीं है. पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है कि वह हिंदुस्तान के सामने खड़ा हो जाए.

तारिक अनवर
तारिक अनवर

By

Published : Feb 6, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 5:10 PM IST

कटिहार:पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार को कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर लोगों को गुमराह करने का और जनता के भीतर डर पैदा करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने साफ कहा कि पीएम मोदी बार-बार पाकिस्तान का नाम लेकर लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं. आज भी आतंकवाद है, आज भी जवान मारे जा रहे हैं. यह सब भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

तारिक अनवर का बयान

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: 1 करोड़ से अधिक खर्च पर वित्त विभाग ने लगाई रोक

'भारत के सामने पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं'
तारिक अनवर ने कहा कि पीएम को समझना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना ही नहीं है. देश में जब भी कोई बात होती है तो पीएम पाकिस्तान का नाम लेते हैं. जबकि पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है कि वह हिंदुस्तान के सामने खड़ा हो जाये. सैन्य शक्ति, जनसंख्या और क्षेत्रफल सभी में पाकिस्तान पीछे है. बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने ये भी कहा कि मोदी सरकार मो. अली जिन्ना के सपनों को सच करने में लगी है. देश को बांटने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details