कटिहार: कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर (Congress General Secretary Tariq Anwar) ने शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से सिर्फ माफियाओं को फायदा हुआ है. पुलिस को कमाई करने का एक नया रास्ता दे दिया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस होने के बाद बिहार में सियासी संग्राम, एपीएमसी एक्ट बहाल करने की मांग
उन्होंने कहा कि शराब से सरकार को हजारों करोड़ का जो रेवेन्यू आता था, वह प्राइवेट दादाओं और एंटी सोशल एलिमेंट के हाथों में चला गया है. पुलिस, पॉलिटिशियन और असामाजिक तत्वों का नेक्सस बन गया है.
कटिहार के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि शराबबंदी से सिर्फ माफियाओं को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां शराबबंदी को तरीके से लागू किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी एकाएक लागू किया गया. इसकी तैयारी नहीं हुई.