कटिहारःपूर्व केंद्रीय मंत्री औरकांग्रेस महासचिव तारिक अनवर वोट करने पहली बार कटिहार पहुंचे. इससे पहले वह दूसरे राज्य के मतदाता थे. इस वजह से विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने के बाबजूद उनकी उम्मीदवारी रद्द हो गई थी. तारिक अनवर ने कटिहार के श्यामा संस्कृत विद्यालय में मतदान किया.
कटिहार में पहली बार तारिक अनवर ने किया मतदान, सभी लोगों से वोट करने की अपील - Bihar Elections 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कटिहार के श्यामा संस्कृत विद्यालय में मतदान किया. वह पहली बार यहां मतदान कर रहे थे. इससे पहले वह दूसरे राज्य के मतदाता थे.
"लोकतंत्र में मतदान काफी महत्वपूर्ण होता है. जनता को वोट के जरिए अपना प्रतिनिधि चुनने अधिकार होता है और अपनी सरकार बनाने का मौका मिलता है. वोट के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से सरकार बदल दी जाती है. मैंने बिहार की भलाई और विकास के लिए मतदान किया." - तारिक अनवर, कांग्रेस महासचिव
तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में कटिहार सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इससे पहले दूसरे चरण में 94 और पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.