कटिहार: बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. चुनाव में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में तेजी से लगी हुई हैं. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के जीत की दावेदारी भी पेश कर रहे हैं.
जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने दावा किया है कि इस उपचुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर जीत का परचम लहराएगा, चाहे वो विधानसभा सीट हो या लोकसभा सीट. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी किस तरह से जीती है, पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि जहां भी महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है, वहां हमारी जीत पक्की है.
बयान देतीं कांग्रेस विधायक पूनम पासवान कांग्रेस ने किया जीत का दावा
वहीं, नाथनगर से जीतन राम मांझी की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने पर पूनम पासवान ने कहा कि जो अगल चुनाव लड़ रहे हैं, उनका जीतना नामुमकिन है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारा गठबंधन आरजेडी और लालू जी के साथ है. उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार अशोक राम की जीत का दावा किया.
एकजुटता के नाम पर वोट देने की अपील
बतां दें कि 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है. भागलपुर के नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना हैं. वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव है. एनडीए जहां प्रधानमंत्री के विकास के कार्यों को लेकर लोगों से वोट की अपील कर रहा है, वहीं महागठबंधन अपनी एकजुटता के नाम पर लोगों से वोट मांग रहा है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.