बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान पर भिड़े कांग्रेस और RJD के नेता, Twitter पर छिड़ी तीखी जंग

तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के नेता (clash over Tejashwi statement) ट्विटर पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं. तेजस्वी यादव द्वारा कांग्रेस को दी गई नसीहत कांग्रेस नेताओं को नागवार गुजरी और शुरू हो गई ट्वीट जंग. पढ़ें पूरीखबर...

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Apr 28, 2022, 8:23 AM IST

पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) द्वारा कांग्रेस को लोकसभा की 200 से अधिक सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की दी गई नसीहत को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के नेता ट्विटर पर आपस में भिड़ (Congress and RJD leaders clash) गए हैं. तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जी, कांग्रेस को आपकी सलाह की जरूरत नहीं है, अपनी नसीहत अपने पास रखें. कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने के लिए कांग्रेस वाले ही काफी हैं."

ये भी पढ़ेंःलालू यादव के बेटे तेजस्वी बोले, संसद में करेंगे कॉमन सिविल कोड का विरोध

जवाब में राजद के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक आकाश ने कहा, ‘‘जी, बिल्कुल सही! कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने में कांग्रेस इतनी सक्षम है कि वो चुनावों में नोटा से जंग लड़ रही है. ये अहंकार नोटा से भी कम पर ले आया है. बिहार या इस मुद्दे पर आप कुछ तय कर सकने की एक प्रतिशत हैसियत भी रखते हैं या बेवज़ह ज्ञान बांट रहे हैं?"

ये भी पढ़ेंःअमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'

क्या कहा था तेजस्वीने?: तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की वकालत की और कांग्रेस को नसीहत दी कि उसे उन 200 से अधिक सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है. ये पूछे जाने पर क्या यह सही समय है कि 2024 में भाजपा से मुकाबला करने का समय आ गया है और क्या कांग्रेस इसका मुख्य स्तंभ होनी चाहिए, तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू में कहा था कि वो 2019 जून से ही कह रहे हैं कि कांग्रेस का सीधा मुकाबला भाजपा से है. 200 से अधिक सीटों पर और इन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह उनमें से कम से कम 50 प्रतिशत जीतता है.

'कांग्रेस को व्यावहारिक होना चाहिए':तेजस्वी ने ये भी कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक और एकजुट गठबंधन के लिए, कांग्रेस को व्यावहारिक होना चाहिए और उन राज्यों में पीछे हटना चाहिए जहां क्षेत्रीय दल एक मजबूत ताकत हैं और भाजपा के खिलाफ जीतने का बेहतर मौका है. उन्होंने कहा कि पार्टियों की प्रतिबद्धता के साथ एक व्यापक रूप से अनुकूल मंच विकसित किया जाना चाहिए कि उनकी राजनीति संविधान की प्रस्तावना द्वारा निर्देशित होगी और कुछ नहीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details