बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में JDU उम्मीदवारों के बीच मची होड़, एक-एक विधानसभा सीट पर दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी

कटिहार सर्किट हाउस में टिकट बंटवारे को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है. जेडीयू महासचिव कामाख्या नारायण सिंह बताते हैं कि जिन लोगों ने पटना कार्यालय में बायोडाटा जमा किया है, उन सभी व्यक्तियों को जमीनी स्तर पर मनोभाव को जानने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

katihar
जदयू उम्मीदवार

By

Published : Sep 22, 2020, 8:24 PM IST

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके मद्देनजर कटिहार सर्किट हाउस में टिकट बंटवारे को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है. सभी दलो में सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा है. दूसरी ओर जेडीयू ने जिलावार से इंटरेक्ट होने के लिए कटिहार से एक नया प्रयोग शुरु किया है. कटिहार के एक-एक विधानसभा सीट पर जदयू के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक है. लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही पार्टी नेताओं की जमीन खिसक गई.

जेदयू कार्यकर्ता.

जेडीयू आलाकमान ने प्रत्याशियों से लिये बायोडाटा
यह दृश्य कटिहार सर्किट हाउस का है. जहां जिले भर के जेडीयू कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारी का दावा करने पार्टी महासचिव के सामने उपस्थित हुए हैं. एक- एक कर जिले के सभी विधानसभा सीटों से कार्यकर्ताओं को बायोडाटा के साथ अंदर बुलाया गया है. फिर कुछ राजनीतिक सवालों के अलावा समाजसेवी से उनका सरोकार और संगठन में उनके दायित्व पर चर्चा की जा रही है. लेकिन हद तो तब हो गयी जब पार्टी महासचिव के सामने एक विधानसभा सीट पर दर्जन से अधिक लोगों ने दावेदारी का परचम पेश किया.

कटिहार में JDU उम्मीदवारी में मची होड़.

जेडीयू कार्यकर्ताओं की मची होड़

जेडीयू महासचिव कामाख्या नारायण सिंह बताते हैं कि जिन लोगों ने पटना कार्यालय में बायोडाटा जमा किया हैं, उन सभी व्यक्तियों को जमीनी स्तर पर मनोभाव को जानने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं. जिसमें पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर के लोगों ने दावेदारी की हैं. एक-एक विधानसभा क्षेत्र से दर्जन से अधिक लोगों ने बायोडाटा जमा किया हैं.

जेदयू नेता

जगदीश प्रसाद 'पान' बनाया जाए प्रत्याशी

बायोडाटा जमा करने आये कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद ' पान ' बताते हैं कि नेता से मुलाकात अच्छी रही और पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित ही सीट पर फतह होगी. वहीं समर्थक कुन्ती देवी बताती हैं कि उनका नेता जगदीश प्रसाद ' पान ' हैं और पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो जगदीश प्रसाद ' पान ' निश्चित ही हाउस जायेंगे. खेरिया गांव की रहने वाली ममता देवी वह सभी पटना से आये नेता से मिलने पहुंचे हैं और उनकी आरजू हैं कि पार्टी जगदीश प्रसाद ' पान ' को टिकट वितरण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details