बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: करंट लगने से बिजली कर्मचारी की गई थी जान, दिया गया 4 लाख रुपये का मुआवजा - electricity worker dies in katihar

सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि करंट लगने के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी. इस पर परिजनों की ओर से मुआवजे सहित नौकरी की मांग की गई. मुआवजे की राशि मृतक के परिजन को दिया गया है. लेकिन नौकरी के लिए विभाग से बातचीत की जा रही है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Feb 5, 2020, 9:15 PM IST

कटिहार:जिले मेंमंगलवार की शाम बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम और हंगामा कर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की. जिसके बाद स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के साथ एसडीएम नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 4 लाख रुपये का चेक और 1 लाख रुपये नगद दिया.

इस मौके पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि करंट लगने के कारण राजेश की मंगलवार की शाम मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों की ओर से मुआवजे सहित नौकरी की मांग की गई. मुआवजे की राशि मृतक के परिजन को दे दी गई है. लेकिन, नौकरी के लिए विभाग से बातचीत की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अपने वरीय अधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. अगर ऐसा कोई प्रवधान हुआ तो मदद की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर अग्रसेन भवन के पास बिजली ठीक करने गए बिजली मिस्त्री राजेश कुमार मंडल की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बिजली कर्मचारियों ने पावर स्टेशन पहुंच जमकर हंगामा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details