बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों के लिए शुरू किया गया कम्युनिटी किचन

लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों के मजदूर जो यहां फंस गए हैं. उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन ने आपदा रहात केंद्र और सामुदायिक कीचन बनवाया है. जहां वो आसानी से रह सकते हैं.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Mar 29, 2020, 4:15 PM IST

कटिहार:कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉक डाउन है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और भिखारियों की शामत आ गई है. उन्हें दाने- दाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में कटिहार के जिलाधिकारी ने उनके लिए आपदा राहत केंद्र और सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की है.

लॉक डाउन के कारण लोगों के लिए बनाया गया आपदा राहत केंद्र

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार हाई स्कूल में जिला प्रशासन ने निर्धन, बेसहाय और निचले स्तर के लोगों को मुफ्त भोजन देने के लिए शुक्रवार की रात से एक सामुदायिक किचन शुरू किया है. इसके अलावे आपदा राहत केंद्र में 200 लोगों के खाने और एक सौ लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.

आपदा राहत केंद्र में की गई रहने की व्यवस्था

आपदा राहत केंद्र में रहने और खाने की विशेष सुविधा
डीएम कवंल तनुज ने बताया लॉक डाउन की वजह से कटिहार जिले में फंसे हुए निर्धन निसहाय लोगों के लिए कटिहार हाई स्कूल में आपदा राहत केंद्र बनाया गया है. जहां पर उनके लिए खाना और रहने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की ओर से एक सामुदायिक किचन भी बनाया गया है. यह आपदा राहत केंद्र दूसरे राज्य के मजदूर जो कटिहार में काम करते हैं और यहां पर फंस गए हैं. विशेष रूप से उनके लिए बनाया गया है. फिलहाल इसमें 35 लोग रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details