मोतिहारी:पिछले तीन सप्ताह से जिले के लिए रविवार काला दिन साबित हो रहा है. रविवार को ही जिले में कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने को स्वास्थ्य विभाग इत्तेफाक मानता है. इससे जिला प्रशासन की सांस रविवार के दिन अटकी रहती है.
मोतिहारी: रविवार के दिन अटकी रहती है जिला प्रशासन की सांस, संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट इसी दिन आती है पॉजिटिव - motihari
जिले के लिए रविवार का दिन मनहूस साबित हो रहा है. पिछले तीन सप्ताह से हर रविवार को संदिग्ध मरीजों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है. इसे स्वास्थ्य विभाग भी इत्तेफाक ही मान रहा है.
प्रत्येक रविवार को ही कोरोना के मरीज सामने आने की बात स्वीकारते हुए सिविल सर्जन डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि यह कुछ अजीब इत्तेफाक है. जिले के अंदर पहला मामला 26 अप्रैल को आया. उस दिन रविवार था. वहीं दूसरा केस 3 मई और तीसरा केस 10 मई को सामने आया. इस दिन भी रविवार ही था. बता दें कि, 26 अप्रैल को चार लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. इसमें तीन बंजरिया के जटवा गांव के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज अरेराज नगर पंचायत वार्ड नंबर एक का है. बंजरिया में मिले कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की मौत हो गई. दूसरी बार 3 मई को रविवार के दिन ही शिकारगंज के तीन और पकड़ीदयाल में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई.
रविवार को रिपोर्ट आती है पॉजिटिव
वहीं, तीसरी बार 10 मई को घोड़ासहन के तीन और ढ़ाका के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. यह दिन भी रविवार ही था. इसके साथ एक अजीब इत्तेफाक यह भी है कि प्रत्येक रविवार को आने वाले जांच रिपोर्ट में चार लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है. जिसमें से तीन किसी एक जगह से संबंध रखने वाले हैं. जबकि एक मरीज किसी अन्य जगह से संबंध रखता है.