बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य से पलायन रोकने में मददगार साबित हो रही मुख्यमंत्री परिवहन योजना - katihar

मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभार्थी को वाहन खरीदने पर 1 लाख तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. योजना के तहत राज्य के लगभग 8405 ग्राम पंचायतों को शामिल कर उन्हें सहायता प्रदान किया जाना सरकार का लक्ष्य है. सरकार की ओर से हर पंचायत के 5 युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री परिवहन योजना
मुख्यमंत्री परिवहन योजना

By

Published : Feb 11, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 4:49 PM IST

कटिहारःराज्य के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लोगों को वाहन खरीदने के लिए 50% तक की सब्सिडी प्रदान करने की योजना थी. जिससे ग्रामीण वित्तीय सहायता से खुद का रोजगार शुरू कर सके. इस योजना से जिले के बेरोजगार लोगों को रोजगार का नया अवसर मिला है. योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं.

हर पंचायत से 5 लोगों को योजना का लाभ
योजना के तहत बिहार सरकार राज्य से हो रहे पलायन को रोकने में भी अहम कदम मान रही है. सरकार का मानना है इसके जरिए लोग अपने घर में ही रोजगार कर रहे हैं. उन्हें पैसे कमाने के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले में कुल 235 पंचायत हैं, सभी पंचायतों में 5 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. योजना को 4 फेज में पूरा कर लिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नहीं मिल रहा योजना का सही लाभ'
योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी संजय कुमार विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यह योजना लाई थी. लेकिन इस योजना का लाभ लोगों को सही से नहीं मिल रहा है. वाहन खरीदने के लिए बिहार सरकार की ओर से इसके लिए 1लाख तक की सब्सिडी दी जाती है. जबकि तीन पहिया वाहन में 4 लाख का खर्च आता है. उनका कहना है कि यदि हम खुद अपने पैसे से वाहन खरीदे तो ढाई से तीन लाख के बीच नया वाहन आ जाएगा, लेकिन योजना के तहत हमें 1 लाख अधिक चुकाना पड़ रहा है.
पलायन को रोकने में अहम कदम
मामले में उप विकास आयुक्त सुश्री वर्षा सिंह ने कहा कि यह योजना बिहार में पलायन को कम करने में एक अहम कदम माना जा रहा है. इसके जरिए जिले के लोगों का पलायन भी रुका है और लोग इसके तहत लोग अपनी जीविकोपार्जन चला रहे हैं. उन्होंने बताया जिले में कई लोगों ने इसका लाभ उठाया है. उन्होंने बताया कि आगे अभी इसका काम जारी है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details