कटिहार: सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के छठे चरण में कटिहार पहुंचने वाले थे, लेकिन मौसम में खराबी की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया. वहीं, अब सीएम का दौरा मंगलवार की सुबह 9 बजे रखा गया है.
सीएम का दौरा रद्द
बता दें कि सोमवार को दिन भर सीमांचल के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला सा रहा. इसके कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कोहरे में नहीं उड़ पाया, जिसके कारण दौरा रद्द करना पड़ा. हालांकि मुख्यमंत्री मधेपुरा से सड़क मार्ग से अररिया और किशनगंज में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत किए.
दौरा रद्द होने से निराश हुए लोग दौरा रद्द होने से लोगों में मायूसी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी अधिकारी और जिले के लोग भी उत्साहित होकर कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही पहुंच रहे थे, लेकिन उनका दौरा रद्द होने पर लोगों में मायूसी देखने को मिला.
मंगलवार पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री को देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही रौतारा के चमरू पोखर पर आए हुए है, लेकिन मुख्यमंत्री के ना आने की खबर सुनकर थोड़ा निराश हो गए है. उन्होंने कहा कि खुशी इस बात से है कि मुख्यमंत्री जी मंगलवार को सुबह 9 बजे कटिहार पहुंच रहे है.