बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर कटिहार पहुंचे CM नीतीश, आयरन मुक्त वाटर प्लांट का किया अवलोकन - CM Nitish reached Katihar in sixth phase

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सीएम ने कोढा के रौतारा पंचायत में एक ही जगह पर मौजूद 14 तालाब और मध्य विद्यालय में आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.

katihar
कटिहार पहुंचे सीएम नीतीश

By

Published : Jan 7, 2020, 3:21 PM IST

कटिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर मंगलवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने कोढा प्रखंड के रौतारा चमरू पोखर और मध्य विद्यालय में आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.

तालाब के किनारे लगे पेड़

14 तालाब का किया अवलोकन
जल जीवन हरियाली के छठे चरण के चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने कोढा के रौतारा पंचायत में एक ही जगह पर मौजूद 14 तालाब, किसानों के खेत में लगे ड्रिप इरिगेशन, मत्स्य पालन और मध्य विद्यालय रौतारा में आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, रातौरा

ये भी पढ़ेंः गया: कल बोधगया पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से करेंगे मुलाकात

सड़क मार्ग से पहुंचे रौतारा पंचायत
मुख्यमंत्री सुबह 11: 25 मिनट पर कटिहार के राजवाड़ा पंचायत के हेलीपैड पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर का सफर कर रौतारा पंचायत के चमरू पोखर पहुंचे. चमरू पोखर पर 40 मिनट का समय बिताने के बाद मध्य विद्यालय रौतारा की ओर प्रस्थान कर गए. जहां उन्होंने 20 मिनट समय गुजारा और इस दौरान आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.

मानव श्रंख्ला की तैयारी

'लोगों के लिए जरूरी है ये अभियान'
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आगमन के सिलसिले में बताया कि जल जीवन हरियाली यात्रा पर आए मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. उनका चरण कटिहार के धरती पर पड़ा. मुख्यमंत्री जी का यह अभियान लोगों के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल है तभी जीवन है, हरियाली है तभी लोग खुले आसमान में सांस ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details