कटिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर मंगलवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने कोढा प्रखंड के रौतारा चमरू पोखर और मध्य विद्यालय में आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.
14 तालाब का किया अवलोकन
जल जीवन हरियाली के छठे चरण के चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने कोढा के रौतारा पंचायत में एक ही जगह पर मौजूद 14 तालाब, किसानों के खेत में लगे ड्रिप इरिगेशन, मत्स्य पालन और मध्य विद्यालय रौतारा में आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, रातौरा ये भी पढ़ेंः गया: कल बोधगया पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से करेंगे मुलाकात
सड़क मार्ग से पहुंचे रौतारा पंचायत
मुख्यमंत्री सुबह 11: 25 मिनट पर कटिहार के राजवाड़ा पंचायत के हेलीपैड पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर का सफर कर रौतारा पंचायत के चमरू पोखर पहुंचे. चमरू पोखर पर 40 मिनट का समय बिताने के बाद मध्य विद्यालय रौतारा की ओर प्रस्थान कर गए. जहां उन्होंने 20 मिनट समय गुजारा और इस दौरान आयरन मुक्त वाटर प्लांट का अवलोकन किया.
'लोगों के लिए जरूरी है ये अभियान'
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आगमन के सिलसिले में बताया कि जल जीवन हरियाली यात्रा पर आए मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. उनका चरण कटिहार के धरती पर पड़ा. मुख्यमंत्री जी का यह अभियान लोगों के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल है तभी जीवन है, हरियाली है तभी लोग खुले आसमान में सांस ले रहे हैं.