बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली अभियान यात्रा पर आज कटिहार पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार - ड्रिप सिंचाई

सीएम नीतीश के यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. यात्रा के दौरान सीएम कई तालाबों का अवलोकन करेंगे. वहीं, सीएम के आगवन को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

katihar
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 6, 2020, 6:57 AM IST

कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान यात्रा पर आज (सोमवार) को कटिहार पहुंचेंगे. जहां, कोढा प्रखंड के रौतारा पंचायत में जल जीवन हरियाली से संबंधित कई विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

सीमांचल और कोसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा का छठे चरण के तीसरे दिन का कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआत कटिहार जिला से करेंगे. घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11 बजे दिन में कटिहार पहुंचेंगे. रौतारा में सीएम जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य, निकटवर्ती खेत में ड्रिप सिंचाई, मध्य विद्यालय में वर्षा जल संचयन और सोलर आधारित आयरनमुक्त पेयजल प्लांट का अवलोकन करेंगे.

मध्य विद्यालय रौतारा

जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अवलोकन करने के बाद 12:30 बजे अररिया के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के वरीय अधिकारी सुबह ही कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो रहे है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.

जीर्णोद्धार तालाब

ये भी पढ़ेंः जल जीवन हरियाली यात्रा में सुपौल पहुंचे सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

चमरू पोखर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग
बता दें कि इस मौके पर सीएम रौतारा में एक ही जगह पर मौजूद ऐतिहासिक चमरू पोखर सहित कुल 14 तालाब का अवलोकन करेंगे. सीएम के रौतारा में आगमन को लेकर स्थानीय लोग काफी खुश हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो सीएम के आने से इलाके में विकास कार्य हो रहा है. स्थानीय लोगों ने सीएम से चमरू पोखर को पर्यटन स्थल या पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details