कटिहार: राज्य सरकार भूमि विवाद निपटारे की लाख कोशिश कर लें, लेकिन ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के पुरानी ढेरुआ गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच तलवार से जानलेवा हिंसक झड़प में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, सभी पीड़ित एक ही परिवार के हैं.
तलवार से किया हमला
भूमि विवाद का मामला इस कदर तूल पकड़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. जिससे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में पति-पत्नी और पुत्र-पुत्री शामिल हैं. पीड़ित हाजरा खातून ने बताया कि झगड़े के समय अचानक दूसरे पक्ष ने तलवार से हमला बोल दिया, जिससे वो घायल हो गए.