बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिविल सर्जन की सलाह- जमकर खेलें होली, लेकिन बाजार के रंगों के इस्तेमाल से रहें सतर्क

डॉ.ए पी शाही ने बताया कि रासायनिक रंगों से बने गुलाल इतने खतरनाक होते हैं कि अगर मुंह में यह गुलाल चला जाए तो पैरालिसिस तक हो सकता है.

katihar
सिविल सर्जन डॉ.ए पी शाही

By

Published : Mar 10, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 10:19 AM IST

कटिहारः होली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जगह-जगह बच्चे और लोग रंगो से एक दूसरे को लाल कर रहे हैं. हर जगह रंग खेला जा रहा है, लेकिन बाजार के रंग को इस्तेमाल करने से पहले सावधानियां बरतनी चाहिए. क्योंकि इसमें इस्तेमाल किये गये खतरनाक केमिकल आपकी सेहत को बदरंग कर सकते हैं.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी शुभकामनाएं
जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बाजारू रंगों के इस्तेमाल से पहले सावधान रहने को कहा है. रासायनिक रंगों से बने गुलाल के मुंह में जाने पर पैरालिसिस होने की भी संभावना होती है.

डॉ.ए पी शाही, सिविल सर्जन

रंगों से बरते सावधानी- सिविल सर्जन
कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.ए पी शाही ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि होली के दौरान लोगों में खूब उत्साह रहता है. लोग खूब हुड़दंग भी करतें हैं. इस दौरान थोड़ी सी असावधानी रंग में भंग डाल सकती है. उन्होंने बताया कि बाजार में उपलब्ध अधिकांश रासायनिक रंगों में लेड जैसे मेटल पदार्थ होते हैं, जो त्वचा को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.

डॉ.ए पी शाही, सिविल सर्जन

ये भी पढ़ेंःहोली में आंखों को लेकर रहें अलर्ट, ये रंग कहीं कर न दे त्योहार को बदरंग!

गुलाल हो सकता है हानिकारक
डॉ.ए पी शाही ने बताया कि रासायनिक रंगों से बने गुलाल इतने खतरनाक होते हैं कि अगर मुंह में यह गुलाल चला जाए तो पैरालिसिस तक हो सकता है.रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से आंखों में काफी नुकसान पहुंच सकता है और आंखों मे पानी आना, धुंधला दिखाई पड़ना, लेड से बनाये गये गुलाल से काफी नुकसान पहुंच सकता है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details