कटिहारः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मानव श्रृंखला के दिन गायब हुए बच्चे की गुत्थी सुलझा ली है. बच्चे को सकुशल कटिहार रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो शिवम श्रृंखला के दौरान लापता नहीं, बल्कि घरेलू विवाद के कारण घर छोड़कर चला गया था.
मानव श्रृंखला के दौरान गायब शिवम सकुशल बरामद, घरेलू विवाद में छोड़ दिया था घर
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि शिवम मानव श्रृंखला के दौरान गुमशुदा नहीं हुआ था. वो घरेलू विवाद में घर से बाहर निकल गया था, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है.
थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
बता दें कि बच्चे के परिजनों ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के दौरान शिवम के लापता होने की आशंका जताई थी. इसको लेकर स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई. गहन छानबीन के दौरान रेलवे स्टेशन पर शिवम के मिलने का संकेत मिला. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया.
घरेलू विवाद में घर से बाहर गया था शिवम
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि शिवम मानव श्रृंखला के दौरान गुमशुदा नहीं हुआ था. वो घरेलू विवाद में घर से बाहर निकल गया था, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.