कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Katihar) हुआ है. जहां एक बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक मासूम की मौत हो गई और दंपती बुरी तरह जख्मी हो गये. घटनास्थल के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःबिहार से बंगाल जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 30-35 यात्री घायल
हाइवा का चालक और उपचालक गिरफ्तार: ये पूरा मामला सहायक थाना क्षेत्र (Sahayak Police Station) के गौशाला का है. जहां तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार परिवार के आ जाने से मासूम की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी घायल हो गये. इस हादसे की चपेट में आने वाला घायल व्यक्ति नसीम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ कटिहार के सुखासन जा रहा था. इसी दौरान गौशाला के पास गिट्टी से लदे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. सड़क पर गिरने के कारण सिर में चोट लगी और अधिक खून निकलने से मासूम की मौत हो गयी. आसपास के मौजूद लोगों ने दोनों पति-पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर हाइवा चालक और खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार से चंडीगढ़ जा रही बस उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त, 26 यात्री घायल
सहायक थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार (Sahayak Police Station) ने बताया कि पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.