कटिहारःसूबे में रफ्तार का कहर (Road Accident In Katihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र का है, जहां बेलगाम शव वाहन ने मासूम को रौंद दिया. इस हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
दरअसल, घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station) के नया टोला गांव (Naya Tola Villege) के पास की है. रविवार को कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग (Katihar-Manihari Main Road) पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृत मासूम की पहचान 6 वर्षीय बिक्की कुमार के रूप में की गई है. वह रेलवे कॉलोनी के नया टोला में अपने नाना के यहां रहता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि वह अकेले सड़क की तरफ चला गया था, जिसे बेलगाम शव वाहन ने रौंद दिया. मासूम की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को भी जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
ट्रक जब्त करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. ग्राणीणों ने बताया कि हाइवे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. हंगामा कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की.
वहीं, इस हादसे और सड़क और सड़क जाम होने की सूचना के बाद मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम को शांत करवाया. पुलिस ने शव वाहन को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.